
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। अतिरिक्त दहेज में कार की मांग पूरी न होने पर ससुरालियों ने विवाहिता को घर से निकाल दिया। पीड़िता ने मामले की तहरीर कोतवाली में दी है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जगनेवा निवासी कोयना गुर्जर ने पुलिस को बताया कि उसके पिता रणजीत सिंह ने उसकी शादी मई 2021 में गुजरात मंे न्याय विभाग में आशुलिपिक के पद पर तैनात कपिल प्रताप सिंह पुत्र जगजीत सिंह गुर्जर निवासी ग्राम कोरीपुरा, थाना-जालौन के साथ की थी। शादी में पिता ने 25 लाख रुपये नकद एवं चार तोला सोना समेत लगभग पचास लाख रुपये खर्च किए थे। शादी के बाद से ही पति कपिल प्रताप सिंह, ससुर जगजोतसिंह, सास अर्चनादेवी, ननिया सास संतोषदेवी ने अतिरिक्त दहेज में कार की मांग शुरू कर दी। जब उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो उसे मारा पीटा जाने लगा और जान से मारने की धमकी दी गई। पिता ने कई बार समझाने की कोशिश की लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ। कुछ दिन पूर्व ससुरासलियों ने उसे मार पीटकर घर से निकाल दिया। तबसे वह पिता के घर मंे ही रह रही है। महिला की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी ससुरालियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाल अजीत सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करेगी।