कोंच

सरस आर्ट ग्रुप द्वारा समर कैम्प का हुआ शुभारंभ

 

कोंच(जालौन) सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलिज में शुक्रवार को सरस आर्ट ग्रुप एवं राष्ट्रीय कला मंच के तत्वाधान में समर कैंप का शुभारंभ किया गया जिसमें मुख्य अतिथि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संगठन मंत्री लवकुश मौर्या रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती कमलेश सोनी ने की। शिशु कल्याण समिति की उपाध्यक्ष डॉ. नीता रेजा, बालिका विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य नीरज द्विवेदी, सरस्वती शिशु वाटिका के सहायक आचार्य नरेंद्र कुशवाहा, समाजसेवी पालिका सभासद श्रीमती कृष्णा झा, सरस आर्ट ग्रुप के संयोजक संजीव सरस एवं जिला संयोजक चित्रांशु ने सम्मिलित रूप से इस समर कैंप का उद्घाटन किया। संचालन राष्ट्रीय कला मंच की प्रांत संयोजिका संस्कृति गिरवासिया ने किया।
संयोजक संजीव सरस ने बताया कि गर्मियों की छुट्टी में स्कूल बंद होने के कारण ऐसे ग्रुप के माध्यम से बच्चों को अपनी प्रतिभा निखारने का मौका मिलता है। समर कैंप 20 मई से 20 जून तक चलाया जाएगा जिसमें विभिन्न प्रकार की ललित कलाओं की विधाओं को सुचारु रुप से सिखाया जाएगा एवं चित्रकला से जुड़ी सामग्री भी प्रतिभागियों को वितरित की जाएगी। सरस आर्ट ग्रुप में लगभग 100 से अधिक प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया है। गर्मियों की छुट्टी का छात्र छात्राएं सदुपयोग कर सकें इसी उद्देश्य को लेकर समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है जिसमें पहले दिन बच्चों को कैलीग्राफी की बारीकियां सिखाई गई। इसके साथ ही सरस आर्ट ग्रुप से जुड़े सदस्य आलोक सोनी, ध्रुव रेजा, ऋषभ गुप्ता, आकांक्षा, सुमित्रा सोनी, हिमांशु पटेल, आदित्य पटेल, कृष्णा, रितिक आदि लगातार अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button