कदौरा जालौन आज धूम्रपान निषेध दिवस पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कदौरा में सपथ ली गई जिसमें लोगो को बताया गया कि धूम्रपान का सेवन हमारे सवास्थ्य के लिए हानिकारक है जिसके सेवन से कई तरह की बीमारियों जैसे मुख का कैंसर , फेफड़ो का कैंसर , दिल की बीमारी , किडनी आदि की बीमारियों का होने का खतरा हमेशा रहता है सवास्थ्य केंद्र में चिकित्सा प्रभारी डॉ अशोक चक और स्टाफ तथा अन्य लोगो ने सपथ ली कि तम्बाखू का सेवन न ही करेंगे और न करने देंगे सभी ने अपील के साथ कहा आम जन मानस को तम्बाखू जैसे धीमे जहर को तुरन्त त्यागना चाहिए जिसके सेवन से आज कई लोग गंभीर बीमारियों से ग्रसित है और हर वर्ष इससे कई लोग अपनी जान भी गवा बैठते है यह धीमा जहर कई जिंदगियों को मौत के मोह में धकेल चुका है चिकित्सा प्रभारी डॉ अशोक चक ने स्टाफ सहित अन्य लोगो को सपथ दिलवाई की धूम्रपान का सेवन कतई नही करेंगे उन्होंने बताया कि यह सवास्थ्य के लिए हानिकारक के साथ साथ गंदगी को भी बढ़ावा देता है इस मौके पर डॉ कुलदीप सिंह ,डॉ प्रतिज्ञा साहू,रोहित कुमार फार्मासिस्ट ,विनोद कुमार गुप्ता ,इंद्रजीत बार्ड बाय
स्टाप नर्स संजू राठौड़,साधना,निधि जे एन एम
अंजू सचान,ममता राठौड़ कौंसलर, सोनी देवी 102
आदि मौजूद रहे