कोंच(जालौन)। कोंच-माधोगढ़ क्षेत्र के भाजपा विधायक मूलचंद्र निरंजन ने मंगलवार को सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के अंतर्गत बेतवा नहर प्रखंड द्वितीय द्वारा आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में स्थानीय नहर निरीक्षण गृह परिसर में अमरूद, अनार सहित अन्य फल व छायादार पौधों का रोपण कर बृहद वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ किया।
वृक्षारोपण कार्यक्रम को लेकर विधायक ने कहा कि हम सभी लोगों को अपने अपने घरों व आसपास खाली पड़ी भूमि पर फल, छाया व औषधि दायक पौधों का रोपण कर उनकी देखभाल करनी होगी तभी पर्यावरण को ठीक रखा जा सकता है।उन्होंने कहा कि पेड़ पौधों से ऑक्सीजन मिलती है जिससे हमारा शरीर संचालित होता है।कोरोना काल में ऑक्सीजन की कमी से चारों ओर हाहाकार मचा हुआ था जिसे हम सभी ने देखा और समझा है इसलिए जीवन के महत्व को देखते हुए पौधों को लगाकर उनकी देखभाल करने का संकल्प लेना होगा।विधायक ने कहा कि पेड़ पौधों की कमी से दैवीय आपदाएं भी सामने देखने को मिल रहीं हैं और सर्दी, गर्मी, बारिश का अनुपात भी बिगड़ रहा है।केंद्र व प्रदेश सरकार भी वृक्षारोपण अभियान से आम जनमानस को जोड़ने का काम कर रही है।इससे पूर्व विभागीय कर्मियों ने विधायक का स्वागत किया।इस दौरान सहायक अभियंता अभिमन्यु यादव, अवर अभियंता अरविंद कुमार, संदीप कुमार, चंद्रप्रकाश, ठेकेदार वीरेंद्र अग्रवाल सहित भाजपा जिला मंत्री अंजू अग्रवाल, सुनील शर्मा, नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया, अमित गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, प्रभंजन गर्ग, ओपी राजपूत, आशुतोष मिश्रा, आशुतोष रावत, मनीष नगरिया, भानु पटेल, अनिल अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।