डाक्टरो ने बड़ी मसक्कत के बाद कराई महिला की नोर्मल डिलेवरी लेकिन बच्चे को नहीं बचा सके
डाक्टरों नै भी उस अदभुत नवजात को देखा तो दंग रह गये
अभय प्रताप सिंह
ललितपुर। जिले के ग्राम ऐरावनी में एक महिला अपने 9 माह पूर्ण होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरधा पहुंची जहां पर नॉर्मल डिलीवरी होना तो बताया लेकिन कुछ परेशानियां होने के साथ तब महिला के परिजन महिला को ललितपुर के एक निजी हॉस्पिटल में लेकर आए जहां पर उसे भर्ती कर दिया बड़ी मशक्कत के बाद महिला का प्रसव तो हो गया लेकिन बच्चा मरा हुआ पैदा हुआ लेकिन बच्चे को देखने के लिए उस समय तांता लगने लगा जब लोगों को यह पता चला कि बच्चे के दो सिर हैं इस संबंध में जब संबंधित डॉक्टर से बात की गई तो पता चला कि यह सब एक बीमारी के कारण हुआ है जिसका एक लाख व्यक्तियों में एक ही मरीज पाया जाता है



