
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। नगर क्षेत्र में संचालित बैंकों में पार्किंग की व्यवस्था न होने से उपभोक्ताओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बैंक के बाहर वाहन खड़े होने से जहां सड़कों पर जाम की स्थिति बनती है, वहीं उपभोक्ताओं को अपने वाहनों की सुरक्षा को लेकर भी चिंता रहती है। इस समस्या को लेकर उपभोक्ताओं ने बैंकों के वरिष्ठ अधिकारियों से सुव्यवस्थित पार्किंग की व्यवस्था कराने की मांग की है।
नगर में भारतीय स्टेट बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, कैनरा बैंक, एक्सिस बैंक, इंडियन बैंक (मुख्य और मंडी शाखा), आर्यावर्त बैंक की शाखाएं संचालित हो रही हैं। इनमें से अधिकांश बैंक किराए के भवनों में संचालित हैं, जहां पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है। मुख्य मार्गों पर स्थित बैंकों के बाहर सड़कों पर वाहन खड़े करने से यातायात अवरुद्ध होता है। कई बार जाम की स्थिति बन जाती है, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को काफी परेशानी होती है। स्टेट बैंक जैसे कुछ बैंक भवन के नीचे पार्किंग की सुविधा रखते हैं, लेकिन उसका समुचित उपयोग नहीं किया जाता। बैंकों के बाहर बेतरतीब खड़े वाहनों से न केवल जाम लगता है, बल्कि हादसे की भी आशंका बनी रहती है। इस समस्या को लेकर बैंक उपभोक्ता अब्दुल कयूम, मोहम्मद समीर, प्रतीकांत चंसौलिया, आशुतोष शिवहरे, आलोक और महेंद्र आदि ने बैंकों के उच्चाधिकारियों से अपील की है कि वे इस दिशा में आवश्यक कदम उठाएं। उन्होंने कहा कि यदि बैंकों के पास भवन की पार्किंग व्यवस्था नहीं है तो वैकल्पिक व्यवस्था के लिए नगरपालिका या प्रशासन से समन्वय कर समाधान निकाला जाए।