अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। घर के बाहर खेलने के लिए निकले दो भाई दो दिन से लापता हैं। तलाश करने के बाद भी कोई पता न चलने पर पिता ने किशोर पुत्रों के लापता होने की सूचना कोतवाली में दी है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर बच्चों की तलाश शुरू की। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दमां निवासी किसान पिंटू पुत्र प्रागनारायण ने पुलिस को बताया कि उनके दो बेटे हैं। जिनमें बड़ा बेटा नितिन 13 वर्ष का एवं छोटा बेटा अंश 8 वर्ष का है। सोमवार की सुबह दोनों बेटे घर के बाहर खेल रहे थे। खेलने के दौरान जब वह काफी समय तक वापस घर में नहीं लौटे तो उन्हें बाहर देखा गया। लेकिन दोनों वहां नहीं दिखे। जिसके बाद दोनों की तलाश शुरू की गई। सभी संभावित स्थानों और गांव में सभी जगहों पर देखने के बाद भी दोनों का कहीं कोई पता नहीं चला। परेशान पिता ने पुत्रों के लापता होने की सूचना कोतवाली में दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर बच्चों की तलाश शुरू की।
फोटो परिचय– लापता दो भाई।