
रिपोर्टअनुराग श्रीवास्तव सम्पादक सत्येन्द्र सिंह राजावत
जालौन (उरई)। गोबर फेंकने को लेकर हुए विवाद में एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों के साथ गाली, गलौज करते हुए मारपीट कर दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खर्रा निवासी प्रीतम ने पुलिस को बताया कि उनके गांव के ही राजू, धर्मेंद्र व रंजीत गोबर डालने को लेकर विवाद कर रहे थे। जब उन्होंने समझाना चाहा तो गाली, गलौज शुरू कर दी। मना करने पर मारपीट भी की। जिसमें उसे चोटें आई हैं। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है।