कालपी

किसानों को मिनीकिट हुआ वितरण

अमित गुप्ता

कालपी जालौन आटा राजकीय कृषि बीज भंडार आटा पर मंगलवार की दोपहर में किसानों को खरीफ फसलों की मिनीकिट का वितरण निशुल्क किया गया। मिनीकिट बीज वितरण कार्यक्रम में खेती की उन्नत तकनीकी की जानकारी दी गई। किसानों को बताया फसल की तैयारी से लेकर बुबाई,फसल प्रवंधन एवं कटाई की तैयारी के साथ अगली फसल के लिए फसल चक्र के अपनाने में बरतने वाली सावधानियों को भी बताया गया गहरी जुताई के लाभ भी बताए गए इसके साथ कृषि विभग की अन्य योजनाए के बारे में भी बताया गया जैसे कि खेत तालाब योजना, खंड प्रदर्शन योजना, सामान्य वीज वितरण योजना, यंत्रीकरण की प्रचलित टोकन योजना के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया।इसके सही ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में एकेवाईसी का महत्व एवं करवाने का तरीका भी बताया गया किसानों को आज वितरित की गई मिनीकिट का कैसे बुबाई करे एवं अन्य प्रचलित किस्म से कैसे तुलना करें इसके बारे में भी बताया गया।

इस मौके पर किसानों उर्द मूंग की मिनीकिट का वितरण किया गया। इस मौके पर सहकारी समिति के अध्यक्ष उदेश तिवारी, परितोष मिश्रा, मुनेंद्र कुमार शर्मा,एफसम नुसरत अली ,विजय पाल,अर्जुन किसान पुष्पेंद्र, नवीन, गोपाल, अखिल तिवारी , राहुल परिहार , गुलाब, भगवान सिंह सहित लोग मौजूद रहे

Related Articles

Back to top button