बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन(उरई)। बंगरा मार्ग पर छैपुला के पास बाइक में बस ने टक्कर मार दी थी। टक्कर लगने दादी की मौत व बाइक चालक नाती घायल हो गए थे। मृतका के पुत्र ने बस व उसके चालक के खिलाफ कोतवाली में तहरीरी दी। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की। कोतवाली माधौगढ़ क्षेत्र के ग्राम गोपालपुरा निवासी छोटू (20) अपनी दादी केशकली (55) पत्नी अमर सिंह के साथ बीती 2 जून को बाइक से किसी काम के चलते जालौन आ रहा था। बंगरा मार्ग पर छैपुला के पास बस ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने के कारण बाइक सवार दादी की मौत हो गई थी और नाती छोटू घायल हो गए थे। उक्त मामले में मृतका के पुत्र तिलक सिंह निवासी गोपालपुरा ने बस व उसके चालक के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस ने बस व चालक के खिलाफ रिपोेर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।