0 कोंच नदीगांव के लोगों की परेशानी देख बीजेपी नगर अध्यक्ष ने की थी पहल
कोंच(जालौन)। कोरोना काल से बंद चल रही रावतपुरा-झांसी वाया नदीगांव,कोंच वीरांगना एक्सप्रेस रोडवेज बस नव संवत्सर से फिर चालू हो गई है। यह बस कोंच और नदीगांव क्षेत्र की जनता के लिए सड़क परिवहन के मामले में किसी लाइफ लाइन से कम नहीं है। इसके लिए क्षेत्रीय विधायक के परिवहन विभाग को दिए गए निर्देश और भाजपा नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया के फलीभूत हुए सार्थक प्रयास की लोग सराहना कर रहे हैं।
बता दें कि कोरोना काल में जनता से छीनी गई तमाम सुविधाओं के बीच उक्त वीरांगना बस भी प्रभावित हुई थी और इसे बंद कर दिया गया था। कोविड का जोर धीरे धीरे कम हुआ और सरकार कोविड पाबंदियां भी हटाती गई जिसके चलते छीनी गई तमाम सुविधाएं बहाल होती गई लेकिन वीरांगना पर छाए रहे पाबंदी के बादल छंटने का नाम नहीं ले रहे थे जिससे क्षेत्र की जनता को काफी दिक्कतें हो रहीं थीं। लोगों की प्रमुख समस्या को देखते हुए रेल और सड़क यातायात सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर हमेशा सजग रहने वाले कोंच भाजपा नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया ने पिछले दिनों अपने कई पार्टी सहयोगियों के साथ परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक संदीप अग्रवाल से झांसी में मुलाकात कर वीरांगना की बहाली पर बात की थी और मांगपत्र दिया था जिस पर हालांकि क्षेत्रीय प्रबंधक ने सकारात्मक रुख भी दिखाया था लेकिन जब क्षेत्रीय विधायक मूलचंद्र निरजंन ने बस संचालन के प्रभावी निर्देश आरएम को दिए तो परिवहन विभाग ना नुकुर नहीं कर सका और इस अति महत्वपूर्ण परिवहन बस सेवा वीरांगना एक्सप्रेस का परिचालन नव संवत्सर से शुभारंभ कर दिया गया जिसके लिए क्षेत्र की जनता ने विधायक और भाजपा नगर अध्यक्ष को साधुवाद दिया है। गौरतलब है कि झांसी से रावतपुरा सरकार वाया कोंच नदीगांव के लिए दशकों से सेवाएं देती आ रही वीरांगना को सड़क परिवहन के मामले में क्षेत्र की लाइफ लाइन माना जाता है जो तहसील क्षेत्र के बीहड़ इलाकों को सीधे मंडल मुख्यालय से जोड़ती है।
फोटो परिचय– रोडवेज बस