कुठौंद(जालौन)। कुठौंद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने जालौन वाली माता मंदिर के पास यमुना नदी में नहाने गए पांच युवक डूब गये, जिसमें 2 को सकुशल वहां मौजूद लोगों ने बचा लिया गया, जबकि एक का शव पुलिस ने बरामद कर लिया है। वहीं दो युवकों की तलाश में गोताखोर लगे हुए हैं।बीजापुर पुल के पास नहाने गए थे युवक घटना कुठौंद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली जालौनी माता मंदिर के पास स्थित बीजापुर गांव की है। बताया गया कि कुठौंद कस्बे की रहने वाले कुछ युवक जालौनी माता मंदिर के पास स्थित बीजापुर पुल के पास नहाने गए थे, जब पांच युवक नदी में नहा रहे थे, इसी दौरान वह नदी के बीच धारा में पहुंच गये, जिससे उनका संतुलन बिगड़ गया और वह डूबने लगे, जिसे देख वहां मौजूद लोगों ने नदी में कूदकर युवकों को बचाने का प्रयास किया, जिसमें 2 को सकुशल बचा लिया, मगर तीन युवक नदी की धारा में बह गए।स्थानीय लोगों ने परिजनों को सूचना दी इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस व उनके परिजनों को दी जानकारी मिलते ही परिजन व कुठौंद थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से डूबे हुए युवकों की तलाश में शुरू कर दी जिसमें पुलिस ने एक के शव को घटनास्थल से थोड़ी दूर बरामद कर लिया, जबकि दो युवकों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। दोनों थाना क्षेत्रों की पहुंची पुलिस
वहीं, बताया गया है कि यह हादसा जालौन के कुठौंद और और औरैया जनपद के अयाना थाना क्षेत्र के बीच का है, फिलहाल दोनों थाना क्षेत्रों की पुलिस पहुंच गई है और डूबे हुए युवकों की तलाश में जुटी है।