जालौन

औरेखी से अलाई पुरा वाले मार्ग की टूटी पुलिया बनी ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब

जालौन(उरई)। औरेखी से अलाईपुरा जाने वाले मार्ग पर बनी पुलिया अचानक से टूटने से ग्रामीणों को निकलने में परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने पुलिया को बनवाने की मांग डीएम से की है। औरेखी से अलाईपुरा मार्ग पर बंबी स्थित है। इस बंबी को पार करने के लिए दशकों पूर्व पुलिया बनवाई गई थी। बंबी की पुलिया बनने से औरेखी से अलाईपुरा मार्ग की दूरी काफी कम हो गई थी। जिससे अलाईपुरा, सरावन आदि गांवों को जाने के लिए ग्रामीण इसी रास्ते का प्रयोग करते थे। अलाईपुरा पहुंचने का दूसरा रास्ता शेरपुरा होकर है। जो लगभग 5 किमी अधिक पड़ता है। इसलिए पेट्रोल बचाने के चक्कर में वाहन चालक इसी रास्ते से होकर निकलते हैं। दशकों पूर्व बनी उक्त पुलिया काफी जर्जर हो चुकी थी। ग्रामीण अनिल कुमार, पवन कुमार, कमलेश आदि ने बताया कि उक्त पुलिया को बनवाने के लिए वह कई बार अधिकारियों से लिखित व मौखिक रूप से शिकायत कर चुके हैं। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। अब पुलिया टूट गई है। पुलिया का एक हिस्सा गिरने से गड्ढे हो गए हैं। जिससे अब वाहन चालकों को पुलिया से होकर वाहन निकालने में डर लगता है। साथ ही किसान आदि भी खेतों में जाने के लिए ट्रैक्टर व अन्य खेती के उपकरण इसी पुलिया से होकर निकालते हैं। अब किसान भी अपने उपकरण नहीं निकाल पा रहे हैं। ऐसे में किसान और वाहन चालक दोनों की परेशान हैं। ग्रामीणों ने डीएम से मांग करते हुए कहा कि जनहित को देखते हुए उक्त पुलिया की मरम्मत कराई जाए अथवा पुनः पुलिया का निर्माण कराया जाए।

Related Articles

Back to top button