जालौन

ग्राम दमा पमा के ग्रामीणों ने बिजली फीडर को दूसरे फीडर में जोड़ने की उठाई मांग

बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन(उरई)। विकास खंड के ग्राम पमां दमां की बिजली को अमखेडा फीडर से हटाकर खकसीस फीडर से जोड़ने की मांग ग्रामीणों ने उठायी। डी एम को प्रत्यावेदन देकर गांवों की बिजली व्यवस्था के लिए आवश्यक बताया।
ग्राम पमां व दमां की बिजली अभी अमखेडा फीडर से चल रही है। अमखेडा फीडर में आये दिन खराबी के कारण गांव की बिजली व्यवस्था ध्वस्त रहती है। आये दिन बिजली व्यवस्था ध्वस्त होने के कारण ग्रामीण परेशान हैं। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को प्रत्यावेदन देकर बताया कि ग्राम पमां व दमां की बिजली व्यवस्था को सुधारने के लिए आवश्यक है कि इन गांवों की बिजली अमखेडा फीडर से हटाकर खकसीस फीडर से कर दी। जब तक यह परिवर्तन नहीं किया जाता तब तक गांवों की बिजली व्यवस्था ध्वस्त ही रहेगी। इस मौके पर राम किंकर सिंह, राजवीर, रामनरेश, छोटे साहब गुर्जर, लाखन सिंह दमां, राजू, विशाल, धर्मेंद्र, विनोद, मंगल सिंह, लक्ष्मण सिंह, कुलदीप, कुवंरपाल, मानवेन्द्र आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button