जालौन

नगर में फल फूल रहा सट्टा का कारोबार

बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन(उरई)। नगर में सट्टा का कारोबार एक बारफिर फलने फूलने लगा है। सट्टा कारोबारियों ने अपना धंधा शुरू कर दिया तथा धीरे धीरे व्यापार को बढ़ाने में लगे हुए हैं। पुलिस सट्टा लिख रहे लोगों को गिरफ्तार कर लिया है उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
कोतवाली क्षेत्र पुलिस को सूचना मिली की छत्रसाल इंटर कालेज मार्ग पर उत्सव गैस्ट हाउस के पास 2 लोग सट्टा लिख रहे हैं मुखबिर की सूचना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सट्टा लिखा इरशाद निवासी चिमनदुवे व समीर निवासी खटीकान को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गये आरोपितों के पास से पेन, डायरी, सट्टा पर्ची व 940 रूपए बरामद हुए हैं। उपनिरीक्षक कमल किशोर ने दोनों लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Related Articles

Back to top button