जालौन

जिला स्तरीय डांस प्रतियोगिता में नगर के दो छात्रों को मिला स्थान

अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन (उरई)। जिला स्तरीय डांस प्रतियोगिता में नगर के दो छात्रों को स्थान मिला। विद्यालय प्रबंधन ने डांस प्रतियोगिता में विजयी छात्रों को सम्मानित किया।
अरविंद तिवारी फाउंडेशन आटा के तत्वावधान में जिला स्तरीय डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें नगर के छात्रों ने भी भाग लिया था। डांस प्रतियोगिता में नगर के मून वैली पब्लिक स्कूल के छात्र शुभ गोस्वामी पुत्र दीपक गोस्वामी को छात्र वर्ग में विजेता घोषित किया गया है। वहीं, छात्रा वर्ग में आयोजित डांस प्रतियोगिता में नगर के एनएसटी पब्लिक स्कूल की छात्रा रक्षा तिवारी पुत्री प्रियेश कुमार तिवारी को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है। छात्रों के जिला स्तरीय प्रतियोगिता में विजयी बनने पर जहां अभिभावक खुश हैं। वहीं, विद्यालय प्रबंधन भी छात्रों की तारीफ कर रहा है। मून वैली पब्लिक स्कूल के प्रबंधक राघवेन्द्र सिंह सेंगर एवं एनएसटी स्कूल के प्रबंधक बीएस तोमर ने छात्रों की सराहना करते हुए कहा कि प्रतियोगिता के परिणाम में यदि प्रतिभागी छात्रों को स्थान मिलता है तो उनमें उत्साह आना स्वभाविक है। कहा कि जिन छात्रों को स्थान नहीं मिला है वह भी निराश न हों बल्कि आगे और मेहनत से सार्थक परिणाम लाने के लिए प्रयासरत हों। प्रंबंधकों ने छात्रों की उपलब्धि पर उनका उत्साहवर्धन करते हुए सम्मानित भी किया।

Related Articles

Back to top button