माधौगढ़(जालौन)। विधानसभा चुनाव के बाद हुए पहले संपूर्ण समाधान दिवस में महज 12 शिकायतें ही आ पाई। ज्यादातर लोगों को संपूर्ण समाधान दिवस के बारे में जानकारी नहीं थी। तो कुछ फसलों की कटाई की वजह से तहसील में नहीं आये। हालांकि जितनी शिकायतें आईं,वह कब्जा को लेकर थीं।
लगभग चार महीने बाद हुए सम्पूर्ण समाधान दिवस में अधिकारी बेपरवाह नजर आए। जिसके कारण एसडीएम पुष्कर नाथ चैधरी की मौजूदगी में हुए सम्पूर्ण समाधान दिवस में विभागों के ज्यादातर अधिकारी गैरहाजिर रहे। औपचारिकता में निपटे तहसील दिवस में मात्र 12 शिकायतें ही आईं। राजकुमार निवासी सिरसा दो गढ़ी ने आम रास्ते पर कब्जे की शिकायत की तो राजबहादुर सिंह गोरा भूपका ने अवैध कब्जे की शिकायत की। सतीश चंद्र निवासी कुरौंती ने तालाब की सही पैमाइश के लिए कहा जबकि रणविजय नावर ने स्वयं के प्लॉट पर दबंगों द्वारा पिलर खोदने की शिकायत की। एसडीएम ने सभी संबंधित अधिकारियों से जल्द शिकायतें निस्तारित करने का आदेश दिया है। इस दौरान तहसीलदार प्रेमनारायण प्रजापति,सीओ राहुल पांडेय,कोतवाल अजय अवस्थी आदि मौजूद थे।