कालपी (जालौन)। बीते दिनों कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मैनूपुर से एक नाबालिग लड़की को एक युवक भगा ले गया था। पीड़िता के पिता ने नामजद आरोपी के विरुद्ध पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करवाया था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
कालपी कोतवाली क्षेत्र के यमुना पट्टी के एक गांव की निवासिनी नाबालिग लडकी के पिता ने 3 जनवरी को कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया था कि कानपुर नगर निवासी युवक उसकी नाबालिग पुत्री को भगा ले गया है, जिसमें कोतवाली पुलिस ने आरोपित के विरूद्ध अपरहण व पोस्को एक्ट का मुकदमा दर्ज कर किया था। पुलिस लगातार आरोपित युवक व लड़की की तलाश मे जुटी थी। गुरुवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जोल्हूपुर मोड़ चैराहे के समीप से अपहृत लड़की व आरोपित युवक कानपुर नगर निवासी लवकुश को बस का इंतजार करते गिरफ्तार कर लिया। आरोपित युवक को मेडिकल परीक्षण के उपरांत जेल भेज दिया गया है।