
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन(उरई)। तहसील सभागार में डीएम की अध्यक्षता और एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार की मौजूदगी में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। इसमें बड़ी संख्या में फरियादी पहुंचे। मौके पर 45 शिकायतें पंजीकृत की गईं, जिनमें 9 का निस्तारण तत्काल कर दिया गया। डीएम ने निर्देशित किया कि प्रत्येक प्रकरण का निस्तारण गंभीरता, पारदर्शिता और समयबद्ध तरीके से हो।

उन्होंने कहा कि पर्वों के दृष्टिगत बिजली, पानी और सफाई व्यवस्था में लापरवाही न हो। सड़कों को गड्ढा मुक्त कराया जाए। मुख्यमंत्री के निर्देश पर मिशन शक्ति पांच का शुभारंभ रविवार से होगा, जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बताया कि कार्यक्रमों में 12 विभागों के अधिकारी-कर्मचारी सहभागिता करेंगे। तहसील दिवस के दौरान कुल 45 फरियादियों ने राजस्व, बिजली, नगर पालिका, जल कल, समाज कल्याण आदि से संबंधित शिकायतें दर्ज कराईं। जिनमें से 9 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। डीएम ने खतौनी पटल और आईजीआरएस पोर्टल का निरीक्षण कर किसानों से जानकारी ली। किसानों ने बताया कि पहले 20 रुपये लिए जाते थे, अब 15 रुपये जमा किए जा रहे हैं। डीएम ने शिकायतों के निस्तारण पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। इस मौके पर सीडीओ केके सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी प्रदीप यादव, सीएमओ एनडी शर्मा, एसडीएम विनय मौर्य, सीओ शैलेंद्र कुमार बाजपेई, तहसीलदार अमित शेखर और कोतवाल अजय ब्रह्म तिवारी मौजूद रहे।


