कोंच(जालौन)। प्रदेश शासन के निर्देश पर ग्राम पंचायतों में अमृत सरोवर तालाब योजना के अंतर्गत मनरेगा से तालाबों की खुदाई की जा रही है।बीडीओ विपिन कुमार ने मंगलवार को विकास खंड की ग्राम पंचायत भदेवरा व चमारी पहुंचकर खुदाई कार्य का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान बीडीओ ने खुदाई कार्य में लगे मनरेगा मजदूरों की संख्या जांचते हुए प्रधान सचिव व पंचायत सहायकों को निर्देश दिए कि आगामी 30 जून तक हर हाल में तालाबों की खुदाई कार्य पूर्ण कर तालाबों को पानी से भरें ताकि 15 अगस्त को ध्वजारोहण तालाब किनारे किया जा सके।उन्होंने प्रधान व सचिव को निर्देश दिए कि मनरेगा मजदूरों को समय से मजदूरी का भुगतान करें।