अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। रात में चोरों ने कार गैराज को निशाना बनाकर लगभग 70 हजार रुपये का सामान चोरी किया। पीड़ित गैराज संचालक ने चोरी की सूचना कोतवाली मंे दी। पुलिस चोरों की तलाश कर रही है।
उरई रोड पर एलआईसी के पास गुड्डू मिस्त्री का कार गैराज है। शनिवार की रात करीब 8 बजे वह गैरेज बंद कर घर चले गए। तभी रात में किसी समय अज्ञात चोरों ने टिन शैड से बने गेट का ताला तोड़ दिया। चोरों ने गैरेज में रखे बैटरी, अल्टीनेटर, गियर बाॅक्स, टूल्स समेत लगभग 70 हजार रुपये का सामाने चोरी कर लिया। सुबह जब आसपास के लोगों ने गैरेज का ताला टूटा देखा तो इसकी सूचना गुड्डू मिस्त्री को दी। सूचना पाकर जब वह गैरेज का पहुंचे तो चोरी की जानकारी हुई। जिसके बाद उन्होंने चोरी की सूचना कोतवाली में दी। पुलिस चोरों की तलाश कर रही है।
फोटो परिचय—
चोरों द्वारा तोड़ा गया गैराज का ताला।