0 हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ईद-उल-फित्र त्योहार
कोंच(जालौन)। प्रमुख मुस्लिम पर्व ईद-उल-फित्र मंगलवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। ईदगाह सहित नगर व क्षेत्र की तमाम मस्जिदों व इबादतगाहों में ईद की नमाज अता की गई और एक दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी गई।
मुकद्दस माहे रमजान के तीस रोजे सोमवार को पूरे होने के बाद इफ्तार और मगरिब की नमाज उपरांत शब्बाल चांद दिखा तो मुस्लिमों में खुशियां छा गईं। देर रात तक ईद की तैयारियों के लिये खरीदारी चलती रही। इस साल ईदगाह में नमाज की खास तयरियां हुईं। कोरोना की बजह से पिछले दो साल से फीकी रही ईद इस बार पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। सुबह से ही मुस्लिम इलाकों में काफी चहल पहल रही। सुबह 8ः15 बजे महेशपुरा रोड स्थित ईदगाह में हाफिज मोहम्मद सलीम साहब ने हजारों लोगों को नमाज अता कराई। नमाज के बाद मुल्क में अमन चैन और खुशहाली की दुआ मांगी गई। ईदगाह के अलावा नगर की एक दर्जन मस्जिदों जामा मस्जिद, मरकज मस्जिद, मस्जिद कुरैशियान, मस्जिद काजियान, आस्ताना-ए-कलंदरिया, दरगाह खुर्रम शाह आदि में भी ईद की नमाज अता की गई। इसके बाद ईद की मुबारकबाद देने का सिलसिला शुरू हो गया जो देर शाम तक चलता रहा। सदर ईदगाह शमशाद खान अपनी कमिटी के लोगों के साथ व्यवस्थाएं देखने में संलग्न रहे। ईदगाह ग्राउंड में नगर पालिका ने पंडाल लगवाया था जिसमें पालिकाध्यक्ष डॉ सरिता वर्मा, एसडीएम कृष्णकुमार सिंह, सीओ शाहिदा नसरीन, तहसीलदार प्रेमनायरण, डीएफओ जयनारायण तिवारी, कोतवाल बलिराज शाही, क्राइम इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह, एसएसआई आनंद कुमार सिंह, राजा केशवेंद्र सिंह जूदेव, अशोक राठौर उरई, सपा पूर्व जिलाध्यक्ष चै धीरेंद्र यादव, मोहम्मद अहमद,प्रतिपाल सिंह गुर्जर बट्टू, रामकिशोर ललिया, महावीर यादव, डॉ. आनंद शर्मा, कौंग्रेस नगर अध्यक्ष राघवेंद्र तिवारी, अनिल पटैरिया, श्रीनारायण दीक्षित, प्रभुदयाल गौतम, केसरीमल तरसौलिया, डंपी यादव, रहम इलाही कुरैशी आदि ने एक दूसरे को मुबारकबाद दी। नगर पालिका द्वारा ईदगाह सहित सभी मस्जिदों इबादतगाहों पर साफ सफाई कराकर चूने का छिड़काव कराया गया था और गर्मी को देखते हुए पेयजल की समुचित व्यवस्था की गई थी। सुरक्षात्मक दृष्टि से पुलिस बल भी मुस्तैद नजर आया।उधर, नदीगांव में भी ईद का त्योहार शांति और सद्भाव के साथ मनाया गया।इंचार्ज थानाध्यक्ष आलोक पाल पुलिस बल के साथ चैकन्ने रहे।