अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई )।घर के एक कमरे में किसान का परिवार सो रहा था। दूसरे कमरे से चोरों ने जेवर व नगदी उड़ाए। पीड़ित गृहस्वामी ने चोरी की सूचना कोतवाली में दे दी है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मलकपुरा निवासी किसान जगराम ने पुलिस को बताया कि मंगलवार की रात करीब 9 बजे उनका परिवार घर के एक कमरे में सो गया। कूलर चलने की वजह से कोई आवाज नहीं आ रही थी। रात में करीब 2 बजे चोर छत के सहारे उनके घर में घुस गए। चोरों ने दूसरे कमरे की कुंडी व बक्से का ताला तोड़कर उसमें रखे 1 लाख 50 हजार रुपये नगद समेत चांदी के लच्छा, 1 जोड़ी पायल, 2 चूड़ी चांदी, 2 चूड़ी सोने की चोरी कर ली। इसके बाद चोर छत से होकर भाग निकले। सुबह जब वह सोकर जागे तो कमरे टूटी कुंडी देखकर जब कमरे में उन्होंने देखा तो चोरी की जानकारी हुई। पीड़ित गृहस्वामी की सूचना पर पुलिस चोरों की तलाश कर रही है।