कदौरा (जालौन)। महिला की तलाश में कदौरा पहुची हिमांचल पुलिस
सजायाफ्ता महिला मुलजिम की तलाश में हिमाचल पुलिस द्वारा कदौरा क्षेत्र में छापेमारी करते हुए मुलजमान रिश्तेदारों से पूंछतांछ की गयी कोई सुराग न मिलने उक्त पुलिस टीम वापस लौट गयी।
जानकारी के अनुसार कदौरा नगर क्षेत्र में हिमांचल पुलिस में निरीक्षक अंकुश डोगरा व टीम के अन्य दो सदस्यों सहित नगर में छापेमारी की गयी जिसमे उक्त टीम सजायाफ्ता महिला मुल्जिम की तलाश करने आई थी जिसमे उक्त मुलजिम शारदा देवी के रिश्तेदारों के घर पहुच कर पूंछतांछ की गयी।लेकिन उक्त महिला का कोई सुराग न लगने पर बाहरी पुलिस को वापस लौटना पड़ा।
मामले में प्रभारी निरीक्षक एसएसआई अजय कुमार सिंह ने बताया कि हिमांचल में पूर्व में कोई दहेज हत्या का मामला दर्ज है जिसमे सजायापता महिला मुलजिम शारदा देवी की तलाश की जा रही है जो कि फरार है।जिसके संबंधी और रिस्तेदारो व नजदीकियों से पूंछतांछ की गयी लेकिन कोई जानकारी हासिल न होने पर जांच पड़ताल कर पुलिस टीम वापस लौट गई।