
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। हार्वेस्टर के केयर टेकर ने हार्वेस्टर चालक के 65 हजार रुपयें व 19 क्विंटल मटर हड़प लिया है। जब चालक ने अपने रुपये व मटर मांगी तो केयर टेकर ने अभद्रता कर भगा दिया। पीड़ित चालक ने कोतवाली में तहरीर देकर उसके रुपये दिलाने की मांग की है।
जिला बरेली के थाना सीसगढ़ के ग्राम सुल्तानपुर निवासी रिहान अंसारी ने पुलिस को बताया कि वह हार्वेस्टर चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। सीजन के समय किसानों के यहां फसल की कटाई करता है। उसके साथी केयर टेकर हार्वेस्टर की देख रेख करते व हिसाब रखते हैं। कटाई के बाद किसानों से मिलने वाला अनाज और रुपये भी वहीं रखते हैं। किसानों से मिले कटाई के रुपयों में से 65306 रुपये नकद व 19 क्विंटल मटर केयर टेकर के पास शेष है। शेष बचे रुपये बार बार मांगने के बाद भी वह नहीं दे रहे हैं। पीड़ित का आरोप है कि रुपये मांगने पर उन्होंने अभद्रता कर उसे भगा दिया। साथ ही आइंदा रुपये मांगने पर धमकी भी दी है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।



