अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। मूर्ति चोरी में पकड़े गये आरोपित महिला व उसके पुत्र को हत्या करने की धमकी दे रहा है। पीड़िता ने मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र देकर जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।
कोतवाली क्षेत्र के खटीकान निवासी अफसाना खातून पत्नी सफीक पहलवान ने बताया कि 3 वर्ष पूर्व हुए मूर्ति चोरी के मामले में कुठौंद पुलिस 4 फरवरी को कल्लू निवासी मुरलीमनोहर तथा उनके पति सफीक पहलवान को उठा ले गयी है। पुलिस ने आरोपितों के निशानदेही पर मूर्ति भी बरामद हो गयी। महिला ने बताया कि मूर्ति चोरी में पकड़े गये आरोपित कल्लू उन्हें व उनके पुत्र जीसू पर अपने परिवार के लोगों से निगरानी करा रहे हैं तथा जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पीड़िता ने मुख्यमंत्री से जान माल की रक्षा करने की मांग की है।