0 67 लाख की लागत से बनने वाली सड़क का विधायक ने किया भूमि पूजन
कोंच(जालौन)। कोंच तहसील क्षेत्र में आबादी के हिसाब से बड़े गांव में शुमार कैलिया के अंदर स्थित थाने से लेकर मुख्य बाजार के रास्ते से होकर सलैया रोड तक की सड़क बीते कई वर्षों से पूरी तरह उखड़ी पड़ी होने के चलते कैलिया समेत आसपास के गांवों के लोगों को आवागमन में खासी परेशानी, खासकर बारिश के मौसम में उठानी पड़ रही थी। लोगों की इस मूलभूत समस्या को गंभीरता से लेते हुए कोंच-माधोगढ़ क्षेत्र के भाजपा विधायक मूलचंद निरंजन ने प्रभावी पहल करते हुए आखिरकार उक्त रास्ते में 67 लाख रुपये की धनराशि से नयी सीसी सड़क व नाली के निर्माण कार्य समेत ग्राम ब्यौना में रोड से लेकर आंगनबाड़ी भवन तक 20 लाख रुपये की धनराशि से सीसी सड़क निर्माण कार्य को मंजूरी दिलाकर क्षेत्र के लोगों को नये वर्ष पर सौगात दी।
शनिवार को विधायक मूलचंद ने कैलिया पहुंचकर विद्वतजन द्वारा उच्चारित वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भूमि पूजन करते हुए सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ कराया। विधायक ने उपस्थित ग्रामीणों के बीच योगी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए भ्रष्टाचारियों व अपराधियों को दूर भगाने का आह्वान भी किया। इस दौरान पूर्व जिपं सदस्य उदयवीर गुर्जर, पूर्व भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुनील शर्मा,रमेश मिश्रा, यतेंद्र गुर्जर, रामकिशोर दूरवार, शिवकुमार गुर्जर, महेंद्र सिंह गुर्जर सर्र, प्रधान विनोद व्यास कैलिया, आमोद उदैनिया ऊंचागांव, आनंद पचैरी सामी, प्रेमप्रकाश लौना, अरविंद ककरौली, अयोध्या प्रसाद बरोदा, रमेश एवरा, कन्हैया असूपुरा, अरविंद कूंडा, सुशील कुमार, महेंद्र जुझारपुरा, रामबिहारी बोहरा, पूर्व प्रधान हरीमोहन व जितेंद्र पटेल कैलिया, जुझारपुरा समिति अध्यक्ष गौरी चबोर, पिरौना समिति अध्यक्ष अरबिंद निरंजन, भाजपा किसान मोर्चा जिला महामंत्री विकास पटेल, लालजी चाँदनी, अबधेश धनौरा, रामलला पटेल, राकेश पटेल, नरायण इमलौरी, कुंवर परैथा, ठाकुर चाँदनी, रितिक खरे समेत क्षेत्र के दर्जनों की संख्या में ग्राम प्रधान मौजूद रहे।