0जमीयतुल कुरैश समाज द्वारा चैथा शादी सम्मेलन हुआ आयोजित
कोंच(जालौन)। जमीयतुल कुरैश समाज द्वारा चैथा शादी सम्मेलन सोमवार को कुरैश नगर में आयोजित किया गया जिसमें कुल 102 जोड़ों ने एक साथ निकाह कुबूल किया।
माधोगढ़ के पूर्व विधायक सपा नेता शिवराम कुशवाहा, शिक्षक नेता अशोक राठौर, क्रय विक्रय सहकारी समिति के पूर्व अध्यक्ष हरिश्चन्द्र तिवारी,सपा विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष प्रतिपाल सिंह गुर्जर आदि के आतिथ्य में संयोजित शादी सम्मेलन में हाफिज मोहम्मद असलम, हाफिज कारी रियाज, हाफिज अताउल्लाह खा गौरी,मौलाना जरीफ कुरैशी, हाफिज मोहम्मद साबिर, हाफिज वाहिद अली, हाफिज निसार अहमद, हाफिज असनाद रजा, हाफिज रिजवान रजा, हाफिज शाहनवाज रजा, हाफिज मोहम्मद तालिब ने पंडाल में सभी जोड़ों का निकाह पढ़ा।अतिथियों ने शादी सम्मेलन के आयोजकों की सराहना करते हुए कहा कि सामूहिक शादी सम्मेलन का आयोजन निश्चित रूप से ऐसे लोगों को राहत पहुंचाता है जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं।अतिथियों ने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की अलग अलग माध्यमों से सहायता करना नेक कार्य है।इससे पूर्व शादी सम्मेलन के आयोजक हाजी रहम इलाही कुरैशी, नन्नू कुरैशी, नजर कुरैशी, हुसैन कादरी, मुन्ना मंत्री, शहजाद कुरैशी, अकरम कुरैशी, सभासद मुबारिक कुरैशी, जाहिद सिद्दीकी, बाबू कुरैशी आदि ने मंचस्थ अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।आयोजकों द्वारा प्रत्येक जोड़े को फ्रिज, वाशिंग मशीन, अलमारी,कूलर, पलंग, मिक्सर,बर्तन, कपड़े समेत गृहस्थी का अन्य तमाम समान दान स्वरूप दिया गया।सम्मेलन में दूल्हा एवं दुल्हन पक्ष के तमाम लोगों की उपस्थिति होने से सम्मेलन स्थल पर चिलचिलाती धूप में भी अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली।