कोंच

एसपी ने थानाध्यक्ष कैलिया को किया सम्मानित

कोंच(जालौन)। हाल ही में सम्पन्न हुए विधानसभा आम चुनाव को स्थानीय स्तर पर शांतिपूर्ण ढंग से निष्पक्ष सम्पन्न कराने व क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए एसपी रवि कुमार ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर थानाध्यक्ष कैलिया अखिलेश द्विवेदी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। थानाध्यक्ष को सम्मानित करते हुए एसपी ने कहा कि थानाध्यक्ष ने अपने दायित्व का पूर्ण मनोयोग से निर्वहन किया है और जनमानस में पुलिस की बेहतर छवि प्रस्तुत की है जो सराहनीय और अनुकरणीय है। गौरतलब हो कि थानाध्यक्ष अखिलेश द्विवेदी इससे पूर्व में भी सम्मानित हो चुके हैं। मार्च 2021 में उन्होंने लखनऊ के थाना अमीनाबाद में पोस्टिंग के दौरान आठ करोड़ रुपये की चोरी की एक बड़ी घटना का राजफाश करते हुए चोरी किये गये शत प्रतिशत आभूषणों को बरामद कर सभी आरोपितों को गिरफ्तार किया था जिसके लिए तत्कालीन पुलिस आयुक्त लखनऊ ध्रुवकांत ठाकुर ने उन्हें आठ हजार रुपये का नगद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया था।
फोटो परिचय–
कैलिया थानाध्यक्ष को सम्मानित करते एसपी रवि कुमार।

Related Articles

Back to top button