कोंच

मारपीट कर नगदी व जेवर उठाकर ले जाने का लगाया आरोप

कोंच(जालौन)। बहू के मायके वालों पर घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए पीड़ित ने पुलिस से कार्यवाही किये जाने की मांग की है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अंडा निवासी दिव्यांग पवन वर्मा पुत्र स्व विजय सिंह ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि शुक्रवार को सुबह करीब 11 बजे उसके छोटे भाई की कैलिया थाना क्षेत्र के ग्राम कूंडा बरोदा कलां स्थित ससुराल पक्ष के जगत वर्मा पुत्र राजाराम वर्मा अपने साथ गांव के ही करीब आधा दर्जन लोगों को साथ लेकर उसके घर पर आए और गाली गलौज कर उसे व उसके रिश्तेदार की लड़की खुशबू के साथ मारपीट की और फिर उक्त लोग 40 हजार रुपये नगद व घर में रखे करीब सवा लाख रुपये कीमत के सोने चांदी के जेवर उठाकर अपने साथ ले गये।पीड़ित पवन ने प्रार्थना पत्र में बताया कि उसके छोटे भाई की पत्नी(बहू)बीते रोज ससुराल से अपने मायके गयी हुई थी और बहू ने ही अपने परिजनों को गुमराह किया है जिसके बाद उक्त लोगों ने उसके घर आकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया।उक्त घटना को लेकर फिलहाल पुलिस घटना की जांच में संलग्न है।

Related Articles

Back to top button