कोंच

आरएसएस स्वयंसेवकों ने मनाया होली मिलन समारोह

कोंच(जालौन)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वावधान में शुक्रवार को बजरिया पावर हाउस स्थित भारत माता मंदिर (शाखा स्थल) पर होली मिलन समारोह मनाया गया। सर्वप्रथम भगवा ध्वज फहराया गया तदुपरांत आकाश पालीवाल ने संघ प्रार्थना करायी। समारोह में शामिल संघ स्वयंसेवकों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर गले लगाया और होली पर्व की एक दूसरे को शुभकामनाएं देकर समाज व देश को एक रंग में रंगने का आह्वान किया। समारोह में मुख्य शिक्षक हिमांशु अग्रवाल रहे।गण गीत सुमित कुशवाहा, एकल गीत शशांक मिश्रा, अमृत वचन तुषार झां ने पढ़ा। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित संघ के विभाग कार्यवाह ओमनारायण मिश्रा ने स्वयंसेवकों को उदबोधन दिया। इस अवसर पर संघ के नगर संघ चालक नरोत्तमदास स्वर्णकार, नगर कार्यवाह पवन, नगर प्रचारक उपेंद्र, नामित सभासद सुनील शर्मा, प्रदीप गुप्ता, वरिष्ठ स्वयंसेवक सर्वाचरन वाजपेयी, विहिप अध्यक्ष साकेत शांडिल्य, जिला विद्यार्थी प्रमुख आशुतोष मिश्रा, मिरकू महाराज, अनुज गहलोत, शिवराम चैरसिया आदि स्वयंसेवक मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button