अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। विधानसभा चुनावों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के चल रहे प्रयासों की कड़ी में शुक्रवार को मतदाता जागरूकता अभियान के जालौन बालिका इंटर कॉलेज, छत्रसाल इंटर कालेज व आनंदीबाई हर्षे बालिका विद्या मंदिर के संयुक्त तत्वावधान में जागरूकता रैली निकाली गयी तथा छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया तथा मतदान करने की अपील की।
मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मंगलवार को जालौन बालिका इंटर कालेज व आनंदी बाई हर्षे सरस्वती बालिका विद्या मंदिर की छात्राओं व छत्रसाल इंटर कालेज के एनसीसी के छात्रों ने नगर की सड़कों पर जागरूकता रैली निकाली। छात्राएं हाथों तख्ती लेकर लोकतंत्र की मतबूती के लिए मतदान करने की मतदाताओं से अपील कर रही थी। छात्राओं ने मुख्य बाजार झंडा चैराहे पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम मतदान क्यों जरूरी है बताया। छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक व नारों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। अपने अपने विद्यालयों से शुरू हुई जागर रैली नगर के बाजार में निकाली गयी। छात्र छात्राएं मतदान करने की प्रेरणा दे रह थी तथा 20 फरवरी को मतदान करने की अपील की। छत्रसाल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डा. राकेश निरंजन, जालौन बालिका इंटर कालेज शशि देवी वर्मा, आंनदी बाई हर्षे बालिका इंटर कालेज सुनीता शर्मा, अर्चना श्रीवास्तव, शशि वर्मा, डा. पूजा विश्वकर्मा, अर्चना कुमारी, अनीता सिहं, प्रतिभा उमराव, रेखा श्रीवास्तव, अंजली भदौरिया, रेनू स्वर्णकार, टीना राठौर, अमित नायक, अवनीन्द्र श्रीवास्तव, नरेंद्र राठौर, पवन श्रीवास्तव आदि ने सहयोग किया।