जालौन

5 लोगों ने किया पत्रकार पर जानलेवा हमला

जालौन(उरई)। रास्ता रोक कर 5 लोगों ने मोटरसाइकिल सवार को रोक लिया है तथा मोटरसाइकिल से गिरा कर मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित ने अपने ऊपर हुए जानलेवा हमले की शिकायत पुलिस से की है। कोतवाली क्षेत्र के हिरदेशाह निवासी प्रवीण कुमार पुत्र राम औतर ने बताया कि वह मंगलवार की रात करीब साढ़े 7 बजे औरइया मार्ग चुंगी नम्बर 4 पर मोटरसाइकिल से जा रहे थे। इसी दौरान वहां पहले मौजूद मंगल, टिंकू, श्यामू व 2 अज्ञात लोगों ने उन्हें मोटरसाइकिल से गिरा लिया। मोटरसाइकिल से गिरते ही इन लोगों ने उनके ऊपर लाठी डंडे व चाकू से हमला कर घायल कर दिया। पीड़ित ने अपने ऊपर हुए जानलेवा हमले की शिकायत पुलिस से की है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button