ललितपुर में रेप पीड़िता का यू-टर्न:मेडिकल कराने से मुकरी, बोली- परिजनों के दबाव में युवक पर दर्ज कराया था मामला
रेप का मामला दर्ज कराने के लिए घंटाघर पर अनशन पर बैठी थी महिला।
अभय प्रताप सिंह
ललितपुर जिले के थाना बार के एक गांव निवासी महिला ने एक युवक पर रेप का मामला दर्ज कराया था। इसके कुछ घंटों बाद ही वह पलट गई। उसने कहा कि उसके साथ रेप नहीं हुआ था, जबकि रेप का मामला दर्ज कराने के लिए महिला अनशन पर बैठ गई थी ।
युवक पर रेप का दर्ज कराया था मामला
गौरतलब है कि 25 जनवरी की शाम थाना बार के एक गांव निवासी 22 वर्षीय महिला अपनी डेढ़ माह की बच्ची के साथ ललितपुर शहर के घंटाघर मैदान पर धरने पर बैठ गई थी। उसने बताया कि 23 जनवरी की रात्रि जब वह घर में सो रही थी, तभी गांव के एक युवक ने उसके साथ रेप किया। जब वह चिल्लाई तो उसके परिजन आ गये और आरोपी को पकड लिया, लेकिन आरोपी के परिजन उसे छुडा ले गये थे, जब वह थाना बार पहुंची तो पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने की वजह वहां से उसे भगा दिया ।
मामला दर्ज कराने के लिए अनशन पर बैठी थी
इसके बाद महिला घंटाघर मैदान पर अनशन पर बैठ गई थी। थाना बार पुलिस ने महिला की तहरीर के आधार पर आरोपी युवक के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी । इसके बाद पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया तो उसने वहां चिकित्सीय परीक्षण कराने से इंकार कर दिया और कहा कि उसके साथ रेप नहीं हुआ है । उसने परिजनों के दबाव में युवक पर मामला दर्ज कराया है, जिसके बाद पुलिस ने महिला को 164 के बयानों के लिए गुरूवार को न्यायालय में पेश किया ।
मेडिकल कराने से मुकरी पीड़िता
थानाध्यक्ष बार सुनील कुमार तिवारी ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर आरोपी युवक पर रेप का मामला दर्ज किया गया था, लेकिन चिकित्सीय परीक्षण कराये जाने के लिए जब महिला को अस्पताल भेजा गया तो उसने मना करते हुए कहा कि उसके साथ रेप नहीं हुआ है। महिला ने यह बात लिखित में दी है। महिला को 164 के बयानों के लिए उसे न्यायालय में भी भेजा गया है। उन्होंने कहा कि महिला ने किस दबाव में रेप का मामला दर्ज कराया गया था। इसकी जांच की जा रही है।