0 कम्प्यूटर आपरेटर लिख रहा भ्रष्टाचार के नित्य नये आयाम
जालौन (उरई)। क्षेत्र पंचायत कार्यालय में नियुक्त कम्प्यूटर आपरेटर भ्रष्टाचार के नित्य नये आयाम लिख रहा। मनरेगा में नियुक्त कम्प्यूटर आपरेटर ने सरकारी आवास में कब्जा जमाने के मनरेगा में परिवार के जाब कार्ड भी बनवा रखे हैं।मनरेगा के जाब कार्ड के साथ मनरेगा में ही कम्प्यूटर आपरेटर की तनख्वाह निकाल रहे हैं। स्थानीय क्षेत्र पंचायत कार्यालय भ्रष्टाचार की दलदल में फंसा हुआ है। सरकार भ्रष्टाचार पर जीरो टोलरेंस की बात कर रही है तथा अधिकारियों व कर्मचारियों को सुधारने के नसीहत दे रही है। इसके बाद भी जिम्मेदार है कि वह अपनी कार्यप्रणाली में सुधार नहीं करना चाह रहे हैं। क्षेत्र पंचायत कार्यालय में तैनात कम्प्यूटर आपरेटर शिवभूषण अपने विभागीय अधिकारियों की कृपा से नियमों की धज्जियाँ उड़ाने में लगे हुए हैं। मनरेगा के संविध कर्मचारी होने के बाद भी सरकारी आवास का आवंटन करा लिया तथा 1दसक से रह रहे हैं। सरकारी आवास के किराये के नाम सरकारी को 1 सिक्का भी नहीं मिल रहा है। किन्तु कर्मचारी भरपूर बिजली व पानी भी फ्री मिल रहा है। मजे की बात तो यह है कि सरकार आवास में वह पशुपालन भी कर रहा है तथा सरकारी आवास में अवैध निर्माण कर रखा है तथा उसमें भूसा भरा हुआ है।
परिवार के सदस्यों के बने जाब कार्ड निकाले लाखों रुपए
जालौन कम्प्यूटर आपरेटर शिवभूषण उर्फ श्यामू पर विभागीय अधिकारी इतने मेहरबान है कि उनके द्वारा किये जा रहे हर कार्य बगैर देखे पूरा किया जा रहा है। यहीं कारण है कि कम्प्यूटर आपरेटर की 11200 रुपए प्रतिमाह के वेतन पाने के बाद भी ऐदलपुर से जाब कार्ड बना हुआ है तथा लगातार मनरेगा में मजदूरी निकाल रहे हैं। अपने साथ ही अपनी किरन देवी का भी जाब कार्ड बना कर पैसा निकाल रहे हैं। इसके साथ ही अपने चाचा नंदराम व मां ग्यादेवी के नाम कार्ड बनाकर मनरेगा से मजदूरी निकाल रहे हैं। परिवार ने मनरेगा से बगैर काम किये कई लाख रुपए निकाल लिये है।
कार्यालय में कम्प्यूटर आपरेटर व जेनरेटर आपरेटर द्वारा किये भ्रष्टाचार के मामले में जब बी डी ओ संतराम से बात की तो वह जानकारी न होने की बात कहकर बचते नजर आये