अभय प्रताप सिंह
ललितपुर। शासन के निर्देशानुसार जनपद में कोविड-19 टीकाकरण के शत-प्रतिशत आच्छादन के अंतर्गत जिलाधिकारी आलोक सिंह ने ग्राम सिलावन में चल रहे कोविड टीकाकरण कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय केन्द्रों पर कोविड टीकाकरण कार्य चल रहा था, मौके पर बताया गया कि 15-18 वर्ष के 12 बच्चों तथा 18 वर्ष से अधिक आयु वाले 12 व्यक्तियों का टीकाकरण हो चुका है, यहां पर स्वास्थ्य कर्मी (वैक्सीनेटर), विद्यालय की शिक्षिका (वैरीफायर) एवं अन्य कर्मचारी मौजूद पाये गए। निरीक्षण में जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि कोई भी व्यक्ति कोविड टीकाकरण से वंचित न रहे।