
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। तालाब पर बैठे युवक के साथ एक अन्य युवक ने रंगबाजी दिखाते हुए मारपीट कर दी। पीड़ित ने मामले की तहरीर कोतवाली में दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कटरा निवासी राहुल कुमार ने पुलिस को बताया कि वह मोहल्ला सहावनाका स्थित तालाब पर घूमने के लिए गया था। तालाब पर घूमकर वह कुछ देर वहीं बैठकर आराम करने लगा। तभी वहां सहवनाका निवासी एक युवक आ गया। उसे बैठा हुआ देखकर वह रंगबाजी दिखाते हुए अभद्रता करने लगे। जब उसने रोकने की कोशिश की तो हाथापाई करते हुए मारपीट करने लगे और जान से मारने की धमकी दे डाली। उसने इसकी शिकायत यूपी 112 पर भी की है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।