अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। पुत्र की मौत व पति के बीमार होने के बाद कुछ लोगों महिला को परेशान कर रहे हैं। महिला ने पुलिस को प्रत्यावेदन देकर आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम छानी खास निवासी सावित्री देवी पत्नी श्यामा चरण ने बताया कि उनके 34 वर्षीय पुत्र रिंकू की 15 जुलाई को हत्या कर दी गयी थी। पुत्र की हत्या के मामले में उन्होंने 5 लोगों की शिकायत पुलिस से की थी। पुत्र की हत्या के मामले में जब पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो उन्होंने न्यायालय की शरण ली। न्यायालय में बाद दायर करने से नाराज आशा, कुसमा, रेखा, रमाशंकर उन्हें परेशान कर रहे हैं तथा गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पीड़िता ने पुलिस से शिकायत कर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है।