कालपी (जालौन)। कालपी तहसील क्षेत्र के अंतर्गत कदौरा ब्लाक के बीडीओ ने ग्राम उदनपुर का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने खेल का मैदान ,पंचायत भवन, सामुदायिक शौचालय निर्माणाधीन आवासों की स्थिति देखी सामुदायिक शौचालय व पंचायत भवन में साफ सफाई ना होने मिलने पर नाराजगी जताते हुए सफाई कर्मी को हिदायत दी
शासन की ओर से योजनाओं की जांच पड़ताल के लिए वीडियो बृज किशोर कुशवाहा ने कदौरा ब्लाक क्षेत्र के ग्राम उदनपुर का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने खेल का मैदान, पंचायत भवन, सामुदायिक शौचालय निर्माणाधीन आवासों की स्थिति देखी सामुदायिक शौचालय व पंचायत भवन में साफ सफाई ना होने मिलने पर नाराजगी जताते हुए सफाई कर्मी को हिदायत दे दी वीडियो ने मुख्यमंत्री आवासो को जल्द पूरा करने के लिए लाभार्थियों को निर्देश दिए उन्होंने मनरेगा के तहत हो रही तालाब की खुदाई को भी देखा उन्होंने कार्य कर रहे श्रमिकों से बात कर उनकी समस्याओं के बारे में पूछा उन्होंने कहा कि शासन से संचालित योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकता है इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी लापरवाही सामने आने पर कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी इस दौरान ग्राम पंचायत अधिकारी जगत नारायण, प्रधान प्रतिनिधि महेंद्र यादव, राकेश कुमार, रमा यादव सहित गांव के निवासी लोग मौजूद रहे।