अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। आवास विकास काॅलानी में सीसी रोड निर्माण के साथ ही नाली निर्माण का भी कार्य किया जा रहा है। लेकिन उक्त कार्य मानक के अनुरूप न होने का आरोप काॅलोनी के निवासियों ने लगाया है। उन्होंने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर कार्य की जांच कराने एवं मानक के अनुसार कार्य कराने की मांग की है।
नगर क्षेत्र में आसरा काॅलोनी निवासी नरेंद्र बाबू द्विवेदी, नगेंद्र सिंह सेंगर आदि ने एसडीएम को शिकयती पत्र देकर बताया कि काॅलोनी में कुछ स्थानों पर सीसी रोड और नाली नहीं है। ऐसे में काॅलोनी में रहने वाले लोगों को दिक्कत होती है। कालोनी में रहने वाले लोगों की मांग पर सीसी रोड व नाली निर्माण का कार्य तो शुरू हो गया है। लेकिन ठेकेदार द्वारा उक्त कार्य को गुणवत्तापूर्ण तरीके से नहीं कराया जा रहा है। जिससे आशंका है कि जल्द ही रोड व नाली क्षतिग्रस्त हो जाएगी। जबकि मानक के अनुसार कार्य गुणवत्तापूर्ण होता है। जो काफी समय तक टिकेगा। उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में ठेकेदार से बात की है लेकिन वह कुछ सुनने को तैयार नहीं है। काॅलोनी के लोगों ने एसडीएम से कार्य की जांच कराने एवं मानक के अनुरूप कार्य कराने की मांग की है।