
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। उरई से बाइक लेकर लौट रहे युवाओं की बाइक कार से टकरा गई। हादसे में एक युवक घायल हो गया। जिसे सीएचसी में भर्ती कराया गया।
गोहन थाना क्षेत्र के ग्राम ईंटों निवासी खादिम हुसैन (22) पुत्र जाकिर हुसैन को एक बाइक ट्रेन से पार्सल कर कहीं बाहर भेजना था। गुरूवार की सुबह बाइक पार्सल करने के लिए वह अपने साथी अहादुल्ला खान (23) पुत्र रफादउल्ला निवासी अजीतापुर के साथ उरई गया था। बाइक पार्सल करने के बाद दोपहर को दोनों एक ही बाइक से वापस अपने गांव लौट रहे थे। जब वह बंबा के आगे एक पेट्रोल टैंक से पेट्रोल भरवाकर जब वापस लौट रहे थे तभी अचानक उनकी बाइक वहां से निकल रही कार से टकरा गई। बाइक टकराने से बाइक सवार खादिम हुसैन घायल हो गया। राहगीरों ने उसे सीएचसी में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं, अहादुल्ला को मामूली चोटें आने से उसे प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।