
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। बारिश में आई नमी के चलते कच्चे घर की दीवार भर भराकर ढह गई। मलबे में पड़ोस के वृद्ध दब गए। लागों ने मलबे को हटाकर वृद्ध को निकाला और उन्हें सीएचसी पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद वृद्ध को उच्च सस्थान रेफर कर दिया गया। वहीं, लेखपाल ने दीवार ढहने से हुए नुकसान का जायजा लिया।
ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम छौलापुर में नरेंद्र कुमार जाटव मजदूरी का काम करते है और उनका गांव में का कच्चा मकान है। पिछले दिनों हुई बारिश के चलते उनके कच्चे मकान में नमी आ गई थी। बुधवार की रात घर में आई नमी के चलते कमरे की एक ओर की दीवार अचानक से ढह गई। दीवार का मलवा उनके बगल में स्थित भागीरथ (65) के मकान में गिरा। उस समय भागीरथ आंगन में चारपाई पर लेटे थे। अचानक से दीवार का मलबा उनके ऊपर गिरने से वह मलबे के नीचे दब गए। आवाज सुनकर परिजन आंगन में पहुंचे और उन्हें मलबे से बाहर निकालकर सीएचसी ले गए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर उन्हें उच्च संस्थान रेफर कर दिया गया। वहीं, दीवार गिरते समय नरेंद्र कुमार, उनकी पत्नी रागिनी व तीन बच्चे आंगन में खाना खा रहे थे। दीवार ढहने पर वह दूर हो गए जिससे वह बाल बाल बच गए। लेकिन कमरे में रखा कूलर, पंखा, साइकिल व घर गृहस्थी का अन्य सामान मलबे मतें दबकर नष्ट हो गया। लगभग 50 हजार रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ है। सूचना मिलने पर गुरूवार की सुबह लेखपाल प्रिया अवस्थी ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया है और रिपोर्ट एसडीएम को दी है।