कालपी जालौन विकासखंड महेवा परिवार के कार्यालय अध्यक्ष खंड विकास अधिकारी अश्वनी कुमार सिंह की अध्यक्षता में विदाई एवं पदोन्नति पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया,
आयोजन का संचालन सुरेश चन्द्र निषाद ग्राम पंचायत अधिकारी संघ अध्यक्ष ने की ,
आज के कार्यक्रम में रितेश परिहार, रामकुमार ,संदीप गुप्ता जी ग्राम विकास अधिकारी से सहायक विकास अधिकारी के पद पर पदोन्नति प्राप्त करने के उपलक्ष्य में माला पहनाकर स्वागत किया गया,
विकासखंड परिवार में तैनात रामचरण दीक्षित जिनका सेवानिवृत्त का कार्यक्रम था दीक्षित जी को रामायण , माला, छड़ी ,बैग एवं शाल भेंट कर सम्मान किया गया,
आज के कार्यक्रम में सेवानिवृत्त हो रहे श्री रामशरन दीक्षित ने कहा मेरी सेवा के दौरान मेरे द्वारा किसी को कोई कडुवा अनुभव हो तो मैं क्षमा चाहूंगा, मेरे द्वारा सदैव विकास कार्यों को गति देने पर बल दिला गया,
खंड विकास अधिकारी महोदय ने अपने संबोधन में कहा यह मेरे जीवन का अद्भुत समय है एक तरफ हमारे तीन साथी पदोन्नति प्राप्त कर रहे हैं एवं हमारे विकासखंड परिवार के एक साथी सेवा निवृत्त हो रहै है , मैं दोनों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं,
आज के सम्मान समारोह में सहायक विकास अधिकारी पंचायत हरेंद्र सिंह कोमा एनआरईपी बाबू कमलेश सिंह महेंद्र बाबू एवं पदोन्नति प्राप्त साथी रितेश परिहार संदीप गुप्ता रामकुमार एवं जय सिंह सूरजभान राहुल भूरिया अंजना पाल भगवती सोनी आलोक सिंगर मुकेश कुमार सविता महेंद्र कुमार नायक जी गोस्वामी जी आदि साथी उपस्थित रहे,