जालौन (उरई) । सरकारी गेंहू खरीद केंद्रों लगभग डेढ़ माह में सिर्फ 8 क्विंटल गेंहू की खरीद हुई है। आरएफसी के जालौन केंद्र पर 6 क्विंटल एवं कुठौंद केंद्र पर 2 क्विंटल गेंहू की खरीद हुई।
इस बार सरकार ने गेंहू खरीद का समर्थन मूल्य 40 रुपये बढ़ाकर 2015 रुपये किया था। एक अप्रैल से नवीन गल्ला मंडी परिसर में गेंहू खरीद के लिए 14 केंद्र खोल दिए गए। बारदाना से लेकर किसानों के बैठने की व्यवस्था, छाया की व्यवस्था व पेयजल की भी व्यवस्था सभी जगह की गई है, लेकिन किसान को आने की राह सभी क्रय केंद्रों के प्रभारी देख रहे हैं। लगभग डेढ़ माह से सभी केंद्रों पर केंद्र प्रभारी खाली बैठे हुए हैं। डेढ़ माह में आरएफसी के दो केंद्रों पर ही 8 क्विंटल गेंहू की खरीद हुई है। आरएफसी के जालौन केंद्र पर एक किसान ने 6 क्विंटल गेंहू बेचा। इसी प्रकार आरएफसी के कुठौंद केंद्र पर एक किसान द्वारा मात्र 2 क्विंटल गेंहू बेचा गया। आरएफसी के केंद्र प्रभारी व सीनियर मार्केटिंग इंस्पेक्टर आशीष कुमार ने बताया कि इस बार मंडी का रेट सरकारी रेट से अधिक है। यही कारण है कि किसान सरकारी केंद्र पर नहीं आ रहे हैं। बताया कि किसानों से लगातार संपर्क किया जा रहा है और उनसे सरकारी केंद्र पर गेंहू बेचने की अपील की जा रही है। हालांकि अभी नवीन गल्ला मंडी परिसर में आरएफसी के दो केंद्रों पर ही गेंहू की खरीद शुरू हुई है। जबकि अन्य 12 केंद्रों के केंद्र प्रभारी अभी भी किसानों के इंतजार मंे आस लगाए बैठे हैं।