उरई

मंडलायुक्त अजय शंकर पांडे ने ग्राम सोमई में लगायी जन चैपाल

0 अवैध कब्जा धारकों को दिया अल्टीमेटम चलेगा बुल्डोजर
0 संरक्षण देने वाले अधिकारियों पर भी होगी कार्यवाही

सत्येन्द्र सिंह राजावत
उरई(जालौन)। मंडलायुक्त श्री अजय शंकर पांडे ने सरकार के निर्देश के क्रम में आज विकासखंड डकोर के सोमई गांव में चैपाल लगाकर सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की गई। ग्रामीणों द्वारा मंडलायुक्त के समक्ष विद्युत, दिव्यांग, पेंशन से संबंधित शिकायत रखी गई। जिस पर मंडलायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जन चैपाल समाप्त होने के पश्चात आप द्वारा कैंप लगाकर सभी संबंधित शिकायत कर्ताओं की समस्याओं का आज ही निराकरण करेंगे। उन्होंने प्रोबेशन अधिकारी को ऑनलाइन फॉर्म आवेदन करा कर योजनाओं का लाभ दिलाने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने पूर्ति अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जितने भी लाभार्थी का राशन कार्ड नहीं बना है उनका राशन कार्ड बनाने तथा खाद्यान्न वितरण कराने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही समस्त योजनाओं ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में गोवंश संरक्षण, स्वच्छ भारत मिशन, ग्रामीण एवं शहरी राशन कार्ड वितरण, आयुष्मान भारत योजना, वृक्षारोपण अभियान, पेयजल एवं नगर निगम द्वारा जल सामान्य को दी जाने वाली सुविधाओं की समीक्षा की। ग्रामीणों द्वारा अवगत कराया गया के गांव में कुछ हैंडपंप खराब हैं और हेड पंप के द्वारा खारा पानी आता है जो पीने योग्य नहीं है। उन्होंने एक्सईएन जल निगम को मौके पर ही जांच करने के निर्देश दिये और जांच कर उसकी आख्या प्रेषित करें। उन्होंने कहा कि गांव के अंदर जितने भी हेड पंप खराब हैं या रीबोर कराना है ऐसे हैंडपंप चिन्हित कर तत्काल सही कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि गांव के लिए विशेष पेयजल योजना बनाएं ताकि गांव में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था हो सके। उन्होंने ग्रामीणों से पूछा कि दबंग व्यक्तियों द्वारा आप की जमीन पर किसी भी प्रकार का अवैध कब्जा किया हो तो उसकी जानकारी दे ताकि उन कब्जा धारकों पर कड़ी कार्यवाही की जा सके। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अवैध कब्जा धारकों को चिन्हित कर अभिलेखीय व मौखिकीय स्थिति का सत्यापन करें। उन्होंने कहा कि अगर अभिलेखीय और मौखिक स्थिति में कोई विसंगति है उसके लिए जो भी दोषी है उसके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि अवैध कब्जा धारकों के लिए यह अल्टीमेटम है कि स्वयं ही 14 या 15 तारीख तक अवैध कब्जा स्वता ही छोड़ दें। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि किसी भी गरीब व असहाय व्यक्ति की जमीन पर कोई भी दबंग प्रवृत्ति का व्यक्ति कब्जा न कर सके। उन्होंने कहा कि अधिकारी अवैध कब्जा धारकों की सूचना छुपाने का काम करेंगे तो ऐसे भी अधिकारियों के विरुद्ध भी कब्जा धारकों के बराबर ही धाराओं में जेल भेजा जाएगा। इसके पश्चात बाल एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा मंडलायुक्त के हाथों से गर्भवती महिलाओं की गोद भराई बच्चों को अन्नप्राशन कराया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, पुलिस अधीक्षक रवि कुमार, मुख्य विकास अधिकारी डॉ अभय कुमार श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व पूनम निगम, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे विशाल यादव, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अंकुर कौशिक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी नरेंद्र देव, जिला विकास अधिकारी सुभाष चंद्र त्रिपाठी शर्मा आदि सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

100 साल पुराने तालाब का सुंदरीकरण कराने के दिए निर्देश

उरई(जालौन)। मंडलायुक्त श्री अजय शंकर पाण्डेय ने विकासखंड डकोर के ग्राम सोमई में 100 साल पुराने तालाब का सुंदरीकरण कराने के निर्देश दिए। ग्राम वासियों ने अवगत कराते हुए कहा कि यह तालाब बंजारों ने बनवाया था लगभग 1 एकड़ जमीन में बने तालाब में साल भर पानी भरा रहता है। लेकिन तालाब की देखरेख एवं मेंटेनेंस व साफ-सफाई नहीं होने के कारण खराब हालत में है। मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि यह तालाब को सुंदरीकरण कराते हुए तालाब को विकसित किया जाए। इसके चारों तरफ हरे भरे पौधे लगाए जाएं। उन्होंने तालाब पर घाट बनाने के भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कहा कि इस तालाब के लिए कार्य योजना बना ली गई है 19 लाख रुपए से तालाब का सुंदरीकरण कराया जाएगा। मंडलायुक्त ने कहा कि जल संरक्षण एवं प्रबंधन के लिए बुंदेलखंड जल संरक्षण समिति का गठन किया गया है जो पूरे मंडल के विभिन्न तालाबों के संरक्षण के लिए छोटी नदियों को चिन्हित करते हुए संरक्षण के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सतही जल भूमिगत जल को भरता है एवं भूमिगत जल सतही जल को प्रेषित करता है इसलिए जल स्रोतों का संरक्षण न सिर्फ समय की मांग है बल्कि भविष्य में जीवन की सुरक्षा के लिए आवश्यक भी है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ अभय कुमार श्रीवास्तव, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अंकुर कौशिक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी नरेंद्र देव शर्मा, जिला विकास अधिकारी सुभाष चंद्र त्रिपाठी आदि सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
फोटो परिचय– जनसुनवाई करते व तालाबों का निरीक्षण करते मंडलायुक्त

Related Articles

Back to top button