जालौन

स्कूटी से कोचिंग गयी छात्रा गायब, पुलिस पर हीलाहवाली बरतने का आरोप

 

0 दो दिन पूर्व सहपाठी छात्र ने दी थी अपहरण की धमकी
0 घटना के 48 घंटे बाद भी पुलिस ने नहीं दिखायी तत्परता

अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन (जालौन)। कोंचिग पढ़ने गयी छात्रा रविवार की सुबह से गायब है। खोजबीन के बाद भी छात्रा का सुराग नहीं मिला। पीड़िता के पिता ने सहपाठी छात्र पर लगाया अपहरण तथा पुलिस पर हीलाहवाली करने का आरोप लगाया है।
कोतवाली क्षेत्र के सारंगपुर निवासी पूरन की पुत्री नौकरी पाने के लिए कोंचिग कर रही है। नौकरी की तैयारी के लिए बापूसाहब मोहल्ले में स्थित कोचिंग सेंटर में वह स्कूटी से आती है। रविवार 13 मार्च की सुबह करीब 10 बजे वह अपनी स्कूटी से जालौन कोचिंग आयी थी। जब वह घर नहीं पहुंची तो उसकी तलाश शुरू हुई। युवती का मोबाइल फोन बंद जा रहा है। स्कूटी सहित गायब पुत्र के पिता ने जब उसके सहपाठी अश्विनी के घर क्यामदी जाकर पिता रामप्रकाश से पूछताछ की। पिता का आरोप है कि अश्विनी के पिता ने कोई जानकारी देना तो दूर उल्टा गाली-गलौज कर गांव से भगा दिया है। 2 दिन से गायब पुत्री की तलाश के लिए उन्होंने पुलिस को भी शिकायती पत्र दिया है। पिता ने पुलिस को बताया कि 1 सप्ताह पूर्व अश्विनी ने उनकी पुत्री के अपहरण की धमकी दी थी जिसकी शिकायत उन्होंने उनके पिता से की थी जिस पर उसने पुत्र को डांट दिया था। पिता का आरोप है कि उनकी पुत्री का अश्विनी ने स्कूटी सहित अपहरण कर लिया है तथा शिकायत के बाद भी पुलिस जांच के नाम खानापूर्ति कर रही है।

Related Articles

Back to top button