कोंच(जालौन)। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मंगलवार को सरोजिनी नायडू पार्क में योग शिविर का आयोजन किया गया जिसमें जुटे प्रशासन पुलिस व अन्य तमाम विभागों के अधिकारियों एवं सैकड़ों आम नागरिकों ने योग और प्राणायाम किए। इस अवसर पर एसडीएम कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि योग से न केवल शारीरिक अपितु मानसिक ऊर्जा भी प्राप्त होती है जिससे व्यक्ति सकारात्मक सोच के साथ आगे बढने की कोशिश करता है। उन्होंने योग को अपनी दैनिक दिनचर्या में उतारने की जरूरत बताई।
सरोजिनी नायडू पार्क में सुबह 7 बजे एसडीएम कृष्ण कुमार सिंह की अध्यक्षता, सीओ शाहिदा नसरीन, तहसीलदार प्रेमनारायण प्रजापति, कोतवाल बलिराज शाही, आयुर्वेदिक चिकित्सालय के डॉ. जितेंद्र वर्मा, एसडीओ विद्युत अनिरुद्ध कुमार मौर्या आदि की मौजूदगी में संपन्न हुआ। शिविर में योग प्रशिक्षक प्रधानाध्यापक कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय घिलौर संजय सिंघाल के दिशा निर्देशन में सहायक योग प्रशिक्षक मुन्नालाल सोनी व वंदना कुशवाहा ने सूक्ष्म व्यायायाम, घुटनों के व्यायायाम, ताड़ासन, वृक्षासन, पाद हस्तासन, अर्द्ध चक्रासन, त्रिकोणासन, भद्रासन, भुजंगासन, मकरासन तथा अनुलोम विलोम, कपालभाती आदि प्राणायाम कराए। इस अवसर पर सीओ शाहिदा नसरीन ने कहा कि योग भारत भूमि की देन है। योग का महत्व आज सारा विश्व समझ रहा है और इसे अपना भी रहा है। महर्षि पतंजलि ने तो योग को मोक्ष का साधन बताया है। कोतवाल बलिराज शाही ने भी योग के महत्व पर प्रकाश डाला और इसके फायदे गिनाए। इस दौरान इंस्पेक्टर क्राइम वीरेंद्र सिंह, एसएसआई आनंद कुमार सिंह, दरोगा विनय साहू, जेई जितेंद्र देव वर्मा, जेई रामवीर सिंह, राजस्व निरीक्षक सुनील कुमार यादव, सेनेट्री इंस्पेक्टर हरीशंकर निरंजन, सीडीपीओ गीता वर्मा, अमित कुमार, डॉक्टर सावित्री गुप्ता, शैलेंद्र गर्ग, बलराम, अवध लाल, योग सिंह, जीवनलाल बाल्मीकि, इंजी० राजीव रेजा, पवन खिलाड़ी, प्रह्लाद सोनी, नृसिंह गहरवार,रामकुमार निरंजन आदि मौजूद रहे।
वहीं नगर में अन्य कई संस्थाओं ने भी योग शिविरों का आयोजन किया। अशोक शुक्ला महिला महाविद्यालय कोंच में छात्राओं द्वारा योगाभ्यास किया गया। महाविद्यालय के प्राध्यापकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने योग करके अपने आप को स्वस्थ एवं प्रसन्न महसूस किया और शपथ ली की नित्य क्रिया के रूप में योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करेंगे। इस अवसर पर महाविद्यालय के कोषाध्यक्ष विनय शुक्ला ने योग कर सभी छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। सेठ बद्रीप्रसाद स्मृति महाविद्यालय में योग शिक्षिका दीक्षा गौतम द्वारा योगाभ्यास कराया गया।इस मौके पर कॉर्डिनेटर कन्हैया नीखरा, डॉ बृजेन्द्र सिंह,डॉ सरताज खान,राघवेंद्र पटेल, राधेश्याम पटेल,मनोज कुमार,डॉ रामदेव, आकाश कुशवाहा,संतोष रायकवार, मनोज श्रीवास्तव,दिनेश अग्रवाल,राघवेंद्र सोनी, राजकुमार गुप्ता,संदीप आदि मौजूद रहे।सरस्वती बालिका इंटर कॉलिज में आचार्य वेदप्रकाश निरंजन ने उपस्थित सभी लोगों को योग क्रियाएं करायीं।इस दौरान प्रबंधक डॉ दिलीप अग्रवाल,, सह प्रबंधक कृष्णा झा,भोलानाथ, प्रधानाचार्य नीरज दुवे, नरेंद्र सिंह, सरला मिश्रा, अंजना, नीतू गर्ग, प्रतीक्षा रेजा, शिवानी, प्रभा गुप्ता, ऋतु वैध, सुदीप्ता, आकांक्षा, कृष्णकुमार, पंकजाचरण,शैलेन्द्र यादव, मनोज, सुनील, दिनेश, आनन्द आदि मौजूद रहे।