
जालौन(उरई)। सहेली के घर के लिए निकली युवती चार दिन से लापता है। युवती की मां ने सहेली के भाई पर युवती को भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर युवती की तलाश शुरू की।
कोतवाली क्षेत्र निवासी एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनकी 22 वर्षीय बेटी मानसिक रूप से कमजोर है। एक यवती उसकी सहेली है जिसका उसके घर आना जाना है। बुधवार 22 अक्टूबर को वह सहेली के घर जाने की बात कहकर घर से निकली थी। जब वह शाम तक घर वापस नहीं आई तो उसकी तलाश शुरू की। जिसमें पता चला कि सहेली का भाई खंडेराव निवासी दीपक उसे अपने साथ भगा ले गया है। मां ने पुलिस से उसकी बेटी की सुकशल बरामदगी कराने की गुहार पुलिस से लगाई है। महिला की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी है।



