बबलू सेंगर महिया खास
जालौन(उरई)। चुर्खी-जालौन मार्ग के चौड़ीकरण को लेकर ग्रामीण ने डीएम को शिकायती पत्र भेजा है। ग्रामीण ने मार्ग का चौड़ीकरण कराने की मांग की है।
कुठौंदा बुजुर्ग निवासी ग्रामीण गजेंद्र सिंह सेंगर ने डीएम राजेश पांडेय को पत्र लिखकर बताया कि जालौन से चुर्खी तक का मार्ग क्षेत्र का अत्यंत महत्वूर्ण मार्ग है। यह सिंगल लेन मार्ग है और इस पर यातायात काफी अधिक है। सिंगल लेन मार्ग होने के चलते इस मार्ग पर अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं साथ ही मार्ग भी अक्सर क्षतिग्रस्त बना रहता है। दिन रात ट्रक, ऑटो, चार पहिया वाहन और दो पहिया वाहनों का आगमन इस मार्ग से होता रहता है। दो बड़़े वाहनों के आमने सामने आ जाने पर साइड देने या ओवरटेक करने की भी गुंजाइश काफी कम रहती है। बताया कि इस बाबत उन्होंने मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें लोक निर्माण विभाग द्वारा अवगत कराया गया था कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में इस मार्ग के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण के लिए आगणन लागत 1926.94 लाख रुपये का पत्र मुख्य अभियंता क्षांसी क्षेत्र लोक निर्माण विभाग झांसी के द्वारा 29 जुलाई 2025 को एक पत्र मुख्य अभियंता उप्र लोक निर्माण विभाग लखनऊ को प्रेषित किया गया है। ऐसे में मार्ग का चौड़ीकरण का कार्य शीघ्र शुरू करा दिया जाए तो वाहन चालकों की परेशानी दूर हो जाएगी।


