
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। पिछले माह नगर पालिका परिषद में ठेके पर कार्यरत बिजली कर्मचारी सीढ़ी पर चढ़कर खंभे की लाइट सही कर रहा था। संतुलन बिगड़ने से सीढ़ी से नीचे सीसी सड़क पर गिरकर घायल हो गया जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गयी थी। मंगलवार को नगर पालिका अध्यक्ष, सभासद व कर्मचारियों द्वारा एकत्रित की गई 2.11 लाख रुपये धनराशि की चैक मृतक अजय की पत्नी को सौंपी गई। पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह जादौन व ई ओ सुशील कुमार दोहरे व नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि पुनीत मित्तल ने चेक प्रदान की।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुसमरा निवासी अजय सिंह (32) पुत्र मंगल सिंह नगर पालिका में ठेके पर लाइट सुधारने का काम करता था। बीती 24 जुलाई को मोहल्ला शाहगंज में यासीन के घर के पास लगे बिजली के खंभे के पास लाइट सही करने के लिए वह गया था। सीढ़ी पर चढकर लाइट सही करते समय अचानक से उसका संतुलन बिगड़ गया और हाथ छूटने पर वह ऊपर से सीधा नीचे सीसी सड़क पर जा गिरा। उसी रात उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी। घटना के बाद नगर पालिका अध्यक्ष नेहा पुनीत मित्तल ने पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद दिये जाने की घोषणा की थी। मंगलवार को पालिकाध्यक्ष, नगर पालिका सभासदों व कर्मचारियों द्वारा एकत्रित की गई 2.11 लाख रुपये धनराशि की चैक मृतक की पत्नी नीरज पुत्र दिव्यांश व श्रेयांस को पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह जादौन, ब्लाक प्रमुख रामराजा निरंजन, ईओ सुशील कुमार दोहरे, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि पुनीत मित्तल एवं सभासदों सौपी है। नगर पालिका परिषद ने आर्थिक मदद की चैक देकर परिवार के आंसू पोछने का काम किया है।