
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। दिव्यांग किशोर एक सप्ताह से लापता है। पीड़ित पिता ने कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सालाबाद निवासी संतोष (15) ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा मिथुन उर्फ लल्लू दिव्यांग है। उसे आंखों से कम दिखता है। वह उरई में मूक बधिर विद्यालय में छात्र भी है। बीती दो अगस्त को वह घर पर ही था। दोपहर में वह घर से बाहर निकल गया। तभी से वह लापता है। काफी तलाश करने के बाद भी उसका कहीं पता नहीं चला। पीड़ित पिता ने बेटे की सकुशल बरामदगी की गुहार पुलिस से लगाई है। वहीं, पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर किशोर की तलाश शुरू कर दी है।



