
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। पर्यावरण संरक्षण और हरियाली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नगर पालिका सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में आगामी 21 अगस्त को नगर क्षेत्र में हरीशंकरी पौधों के सामूहिक रोपण को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा की गई।
पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह जादौन की अध्यक्षता और ब्लॉक प्रमुख रामाराजा निरंजन की उपस्थिति में आयोजित हुई बैठक में बताया गया कि 21 अगस्त को अभियान के तहत बरगद, पीपल और पाखर जैसे छायादार एवं धार्मिक महत्व वाले वृक्ष लगाए जाएंगे। यह पौधे न केवल वातावरण को शुद्ध करेंगे, बल्कि भविष्य की पीढ़ियों के लिए भी एक हरित धरोहर साबित होंगे। नगर क्षेत्र में पौधरोपण की देखरेख एवं समन्वय की जिम्मेदारी पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह जादौन, ब्लॉक प्रमुख रामराजा निरंजन, कैलाश बाबू वर्मा, शशि सिंह और ममता स्वर्णकार को दी गई है। यह टीम पौधारोपण के साथ-साथ पौधों के संरक्षण की दिशा में भी कार्य करेगी। पूर्व विधायक ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन का आधार हैं। बरगद, पीपल और पाखर जैसे पेड़ न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं, बल्कि यह पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त रखने और ऑक्सीजन की प्रचुर मात्रा उपलब्ध कराने में भी सहायक हैं। पौधारोपण के साथ ही वृक्षों को सुरक्षित रखने का संकल्प भी आवश्यक है। ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि जलवायु परिवर्तन जैसी चुनौतियों से निपटने के लिए पौधरोपण एक महत्वपूर्ण पहल है। पौधे ही भविष्य की पूंजी हैं। अगर इन्हें संरक्षित किया जाए तो आने वाले समय में यह नगरवासियों को छाया, शुद्ध वायु और बेहतर जीवन देंगे। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि पुनीत मित्तल, ईओ सुशील कुमार, कैलाश बाबू वर्मा देवरी, ममता स्वर्णकार आदि मौजूद रहे।