
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। एआरटीओ विनय पांडेय ने बिना आवश्यक कागजात और निर्धारित दूरी से अधिक सवारियां ले जा रहे आधा दर्जन ऑटो का चालन कर कोतवाली में खड़ा कराया। इस दौरान एक ट्रैक्टर के कागजात पूरे न मिलने पर उसे भी पकड़कर कोतवाली में खड़ा कराया गया।
एआरटीओ विनय पांडेय ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय चौराहे पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंर्ग अिभयान के दौरान निर्धारित दूरी से अधिक तक सवारियों को ले जा रहे एवं आवश्यक कागजात न मिलने पर एआरटीओ ने आधा दर्जन ऑटो को पकडकर कोतवाली में खड़ा कराया है। साथ ही एक ट्रैक्टर के कागजात पूरे न मिलने पर उसे भी पकड़कर कोतवाली में खड़ा कराया है।