जालौन

दस दिन पूर्व हुई महिला की हत्या करने वाला निकला पति –

अवैध संबंधो के चलते की पत्नी की हत्या

बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन। लगभग 10 दिन पूर्व कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अकोढ़ी दुबे में हुई महिला की हत्या के मामले का कोतवाली पुलिस ने खुलासा किया। अवैध संबंधों के शक को लेकर पति ने ही शौच क्रिया के लिए गई पत्नी की गर्दन पर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को पति की निशानदेही पर कूड़े के ढेर से बरामद किया।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अकोढ़ी दुबे निवासी धनवंती कुशवाहा (45) पत्नी रामगोपाल बीती 4 जुलाई की रात करीब आठ बजे शौच के लिए घर से बाहर निकली थी। पति के अनुसार रात्रि करीब साढ़े 9 बजे तक जब वह वापस नहीं लौटी तो वह अपने भतीजे शिवकुमार के साथ धनवंती को खोजने के लिए निकला। गांव के बाहर तालाब के पास स्थित बगीचे में धनवंती का रक्त रंजित शव मिला था। उसकी गर्दन के पीछे धारदार हथियार से हमला कर उसकी हित्या कर दी गई थी। पति की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की थी। सीओ उमेश पांडेय और कोतवाल शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम हत्या के खुलासे के लिए लगी थी। मृतका के भाई मस्तराम ने अपने बहनोई पर हत्या का आरोप लगाया था। हत्या का खुलासा करते हुए सीओ उमेश पांडेय और कोतवाल शैलेंद्र सिंह ने बताया कि पति रामगोपाल से पूछतांछ उसने बताया कि उसे पत्नी के अवैध संबंधों को लेकर शक था। जिससे उसकी पत्नी के प्रति नफरत बढ़ रही थी। लेकिन उसे मौका नहीं मिल रहा था। 4 जुलाई की रात जब पत्नी शौच के लिए गई तो उसे मौका मिल गया। पत्नी के जाने के कुछ देर बाद वह भी घर से कुल्हाड़ी लेकर उसके पीछे चला गया। शौच क्रिया से निपटने के बाद जब धनवंती चलते लगी तो उसने पीछे से उसकी गर्दन पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया। वह वहीं गिर गई और कुछ ही देर में उसकी मृत्यु हो गई। इसके बाद उसने हत्या में प्रयोग की गई कुल्हाड़ी को पास में ही कूड़े के ढेर में छिपा दिया, ताकि कोई उसे ढूंढ न सके। इसके बाद घर पहुंचकर उसने अपना गुनाह छिपाने और स्वयं को निर्दोष साबित करने के लिए गवाह के तौर पर अपने भतीजे शिवकुमार को बुलाया और बताया कि उसकी चाची लगभग डेढ़ घंटे पहले शौच के लिए गई थी, अभी तक नहीं लौटी हैं इसलिए उसे ढूंढने चलना है। जब वह भतीजे के साथ दोबारा वहां पहुंचा तो धनवंती का शव वहां पड़ा था। फिर उसने गांव के प्रधान को इसकी सूचना दी। रामगोपाल की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयोग की गई कुल्हाड़ी को भी कूड़े में से बरामद कर लिया। पुलिस ने आरोपी पति को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

Related Articles

Back to top button