जालौन(उरई)। हाथ की चोट को दिखाने के लिए बहिन की ससुराल में आए युवक के साथ गांव के लोगों ने गाली, गलौज कर हाथापाई कर दी। शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दे डाली। पीड़ित ने मामले की तहरीर कोतवाली में दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कालपी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुटरा निवासी अशोक कुमार ने पुलिस को बताया कि उसके हाथ में चोट लगी थी। उसे पता चला कि उसकी बहिन की ससुराल कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सहाव में एक व्यक्ति हाथ की चोट को सही करता है। वह चोट को दिखाने के लिए बहिन की ससुराल आ गया और कमलेश के यहां हाथ दिखाने के लिए चला गया। तभी वहां सहाव गांव के सरमन व उनका भतीजा आ गया और उसके साथ गाली, गलौज करने लगे। मना करने पर दोनों ने मिलकर उसके साथ मारपीट कर दी। इतना ही नहीं शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दे डाली। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।